General Instructions
In case you have already received the Registration No. on your mobile, please Click Here to complete the Application Form
ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने से पूर्व तैयारी एवं महत्त्वपूर्ण निर्देश

(फॉर्म भरने से पूर्व विवरणिका ध्यान पूर्वक पढ़ें)
क्रम स. बिंदु सामान्य निर्देश विशेष निर्देश
1. क्षेत्रीय केंद्र
REGIONAL CENTRE
AJMER / BIKANER / JAIPUR / JODHPUR / KOTA / UDAIPUR / BHARATPUR (किसी एक क्षेत्रीय केंद्र का चयन करें) आवेदक को प्रवेश एवं अन्य जानकारी/समस्या समाधान हेतु क्षेत्रीय केंद्र कार्यालय से संपर्क में रहना होगा |
2. अध्ययन केंद्र
STUDY CENTRE
उपलब्ध सूची में से किसी एक अध्ययन केंद्र (महाविद्यालय / संस्था) का चयन करें अध्ययन केंद्र द्वारा निर्धारित समय पर परामर्श कक्षाओं का आयोजन एवं सत्रीय कार्य जमा किये जाते हैं
3. परीक्षा शहर
EXAM CITY
उपलब्ध सूची में से एक शहर का चयन करें, जहाँ विद्यार्थी को लिखित परीक्षा (THEORY EXAM) देनी है वर्धमान महावीर खुला विश्वविध्यालय की समस्त परीक्षाएं केवल राजस्थान राज्य में ही संपन्न होंगी |
4. प्रायोगिक परीक्षा / कैंप शहर
PRACTICAL EXAM / CAMP CITY
उपलब्ध सूची में से एक शहर का चयन करें, जहाँ विद्यार्थी को प्रायोगिक कैंप (PRACTICAL CAMP) अटेंड करने हैं तथा प्रायोगिक परीक्षा (PRACTICAL EXAM) देनी है प्रायोगिक परीक्षा एवं कैंप सभी कोर्स में लागू नहीं है | विस्तृत विवरण हेतु प्रवेश विवरणिका देखे |
5. फीस / शुल्क
FEES
प्रवेश हेतु विवरणिका खरीदना अनिवार्य नहीं है परन्तु विवरणिका नहीं खरीदने पर फॉर्म शुल्क रुपये 100/- अतिरिक्त देय होगा फीस में प्रवेश शुल्क, अध्ययन सामग्री शुल्क एवं परीक्षा शुल्क सम्मिलित है |
6. फीस माध्यम
FEES MODE
ई-मित्र KIOSK / इन्टरनेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / मोबाइल बैंकिंग अन्य किसी माध्यम से फीस मान्य नहीं है |
7. फोटो
PHOTO
पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो (JPG अधिकतम 100 KB) अपलोड करने हेतु तैयार रखें | फोटो साफ़ सुथरा एवं स्पष्ट हो जिसमे दोनों कंधे और कान दिखाई देते हों |
8. हस्ताक्षर
SIGNATURE
स्कैन किये गए हस्ताक्षर (JPG अधिकतम 100 KB) अपलोड करने हेतु तैयार रखें | सफ़ेद कागज पर काले रंग के पेन से हस्ताक्षर कर स्कैन करें |
9. जन्म तिथि दस्तावेज
DATE OF BIRTH DOCUMENT
स्वप्रमाणित जन्म तिथि दस्तावेज (SCANNED PDF FILE अधिकतम 500 KB) अपलोड करने हेतु तैयार रखें | जन्म तिथि दस्तावेज के रूप में सेकेंडरी बोर्ड प्रमाण पत्र या राज्य/भारत सरकार द्वारा जारी दस्तावेज (जिसमें जन्मतिथि अंकित हो) प्रयोग किया जा सकता है | BAP/BCP/BSCP हेतु जन्मतिथि घोषणा प्रपत्र
10. योग्यता दस्तावेज
ELIGIBILITY DOCUMENT
स्वप्रमाणित योग्यता दस्तावेज (SCANNED PDF FILE अधिकतम 2 MB) अपलोड करने हेतु तैयार रखें | केवल योग्यता दस्तावेज का अपलोड करें, अन्य नहीं | Example : MA (Prev) के लिए केवल BA-III YEAR की अंकतालिका जिसमें BA-I, II,III YEAR के अंक दर्शाए हो |
11. आधार नंबर
Aadhar No. or any other govt. recognized ID
Raj eVault, NAD (National Academic Depository) एवं अन्य सरकारी सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार नंबर अनिवार्यत: प्रदान करे| जिनका आधार कार्ड बना हुआ है वे अपना आधार नंबर लिखे | आधार कार्ड नहीं होने पर छात्र निम्नलिखित आईडी का नंबर लिखे
1. Pan card
2. Driving license
3. Bhamashah Card
4. Voter ID
12. SLM/Books Required
(पाठ्यपुस्तकें चाहिए)
प्रत्येक विद्यार्थी को सॉफ्ट कॉपी में पाठ्यसामग्री विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर उनके Student One View लिंक में उपलब्ध रहेगी| यदि विद्यार्थी पाठ्यपुस्तक न लेकर प्रोग्राम के कुल शुल्क में 15% छूट लेना चाहता है तो उसे पाठ्यपुस्तके चाहिए संबंधी विवरण में नहीं/NO(SLM in Soft Copy) का विकल्प चयन करना होगा|
13. Applicant's Bank Account Details बैंक खाता विवरण में छात्र केवल अपने बैंक खाते की जानकारी भरें| रिफंड आदि की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा इसी खाते में शुल्क वापसी की जायेगी | बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित प्रति सलंग्न करें|
14. Academic Bank Of Credit(ABC) ID विद्यार्थी द्वारा भारत सरकार की अधिकृत वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर साइन इन कर Vardhman Mahaveer Open University का चयन कर ABC ID बनाये | अधि़क जानकारी के लिए abc.gov.in पर वीडियो देखे | प्रवेश फॉर्म में दिए गए स्थान पर बनायी गयी ABC ID का विवरण दर्ज करें यह एक अनिवार्य जानकारी है इसके अभाव में आप प्रवेश फॉर्म नहीं भर सकेंगे| ABC ID का प्रयोग छात्र द्वारा New Education Policy के प्रावधानों के तहत अन्य विश्वविद्यालयों में क्रेडिट ट्रान्सफर का लाभ प्राप्त करने में किया जा सकेगा|
15. DEB ID विद्यार्थी भारत सरकार की अधिकृत वेबसाइट https://deb.ugc.ac.in/StudentDEBId पर जाकर DEB ID बनाये | प्रवेश फॉर्म में दिए गए स्थान पर बनायी गयी DEB ID का विवरण दर्ज करें यह एक अनिवार्य जानकारी है इसके अभाव में आप प्रवेश फॉर्म नहीं भर सकेंगे| DEB ID बनाने के लिए विद्यार्थी के पास सही ABC ID का होना आवश्यक है| ABC ID न होने की स्थिति में https://www.digilocker.gov.in/ पर साइन इन कर Vardhman Mahaveer Open University का चयन कर ABC ID बनाये |
  • कृपया प्रवेश फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करे एवं अंतिम तिथि से पूर्व ही प्रवेश आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर ले | यदि किसी तकनीकी कारणों से अंतिम तिथि पर आप प्रवेश फॉर्म नहीं भर पाते है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी एवं प्रवेश हेतु आप का किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा |
  • ऑनलाइन आवेदन के पश्चात गलत अपलोड किये गए डाटा, फोटो और हस्ताक्षर में सुधार की कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की जायेगी |
  • अपलोड किये गए फोटो एवं हस्ताक्षर, परीक्षा भवन में लिखित परीक्षा के दौरान मेल नहीं खाने पर परीक्षा से वंचित कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी |
  • प्रवेश होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा 12 अकों (XXXXXX-XXXXXX) का स्कोलर नंबर जारी किया जायेगा | जिसकी सूचना SMS द्वारा भेजी जाएगी |
  • SMS द्वारा स्कोलर न. प्राप्त होने के बाद समस्त जानकारी वेबसाइट WWW.VMOU.AC.IN पर उपलब्ध स्टूडेंट वन व्यू (STUDENT ONE VIEW) से प्राप्त कर सकते हैं |
  • अपने विषय से सम्बंधित विडियो व्याख्यान देखने के लिए vmouonline channel subscribe करें
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
1800 180 6166 या +91-744-2797000
(10:00 A.M. to 5:00 PM Monday-Saturday)
DECLARATION BY APPLICANT/आवेदक द्वारा घोषणा
I hereby declare that I have read and understood the conditions of eligibility for the programme for which I seek admission. I fulfill the minimum eligibility criteria and I have provided necessary information in the regard. In the event of any information being found incorrect or misleading, my candidature shall be liable to cancellation by the University at any time and I shall not be entitled to refund of any fee paid by me to the University. Further, I have carefully read and understood the rules of the University as printed in the Prospectus and I accept them and shall not raise any dispute in the future over the same rule. In case of any dispute the place of Jurisdiction will be the kota city only.

I hereby declare that I will create/submit the DEB ID failing which my candidature shall be liable to cancellation by the University at any time.
I undertake that I shall obey the directives issued by University Grant Commission (UGC) from time to time regarding Anti Ragging